लखनऊ विश्वविद्यालय के 9 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट.

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय के 9 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट.

...

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 9 छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कोर कम्पनियों में हुआ. इंजीनियरिंग संकाय के बी.सी.ए के चार छात्रों यश जैन, उस्मान अहमद, उपासना सिंह और अनुराग तिवारी का चयन विप्रो के वर्क इंट्रीगेटेड लर्निंग प्रोग्राम 2021 में 1.86 से 2.76 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ. चयनित छात्र नौकरी के साथ भारत के प्रतिष्ठित एजुकेशन इंस्टीट्यूट से एम.टेक करेंगे, जो पूरी तरह विप्रो कंपनी द्वारा स्पॉन्सर होगा.

साथ ही एस.आर.डी.टी टेक्नोलॉजीस मे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के अभिषेक तिवारी एवं हिमांशी द्विवेदी एवं बी.सी.ए की उपासना एवं प्रज्वल चौबे का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर अधिकतम 2.4 लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर हुआ| कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र अक्षत जायसवाल का चयन नेगैरो सॉफ्टवेयर कंपनी में एसोसिएट इंजीनियर के पद पर 3.5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज पर हुआ. लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 146 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल कम्पनीज में हो चुका है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it