लखनऊ विश्वविद्यालय के 9 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में हुआ प्लेसमेंट

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय के 9 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 9 छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कोर कम्पनियों में हुआ| जून माह में चले प्लेसमेंट ड्राइव में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पांच छात्रों में दो छात्रों (उत्कर्ष जायसवाल, मुस्कान सिंह) का प्लेसमेंट एसेंचर कंपनी में एप्लीकेशन डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर 4.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर व तीन छात्रों (आदर्श मिश्रा, अक्षत जयसवाल, मुस्कान) का प्लेसमेंट विप्रो कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर 3.50 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ. साथ ही स्काईवार्ट इडयू मे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के नदीम अशरफ एवं यशराज सिंह का चयन सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर अधिकतम 3.5 लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर हुआ.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र संजय डे को सिसफाॅर्स टेक्नोलॉजी ने एसोसिएट डेवॉप्स इंजीनियर के पद पर 3 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर चयन किया. साथ ही सौरव मिश्रा का मियॉन टेक्नोलॉजी कंपनी मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ. अब तक लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 197 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल कम्पनीज में हो चुका है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it