आईसीआईसीआई बैंक में ₹9 लाख वार्षिक पैकेज पर एमबीए के 13 छात्रों का चयन
17 सितंबर 2025 — वाणिज्य संकाय के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के 13 छात्र-छात्राओं का चयन आईसीआईसीआई बैंक में हुआ है, जिन्हें ₹9 लाख वार्षिक पैकेज की पेशकश...
 Admin | Updated on:17 Sept 2025 7:06 PM IST
Admin | Updated on:17 Sept 2025 7:06 PM IST
17 सितंबर 2025 — वाणिज्य संकाय के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के 13 छात्र-छात्राओं का चयन आईसीआईसीआई बैंक में हुआ है, जिन्हें ₹9 लाख वार्षिक पैकेज की पेशकश...
17 सितंबर 2025 — वाणिज्य संकाय के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के 13 छात्र-छात्राओं का चयन आईसीआईसीआई बैंक में हुआ है, जिन्हें ₹9 लाख वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है।
चयनित छात्र-छात्राओं के नाम हैं: अर्शिका जायसवाल, उत्तरणी साहू, प्रतिक्षा यादव, संदीश सिंह, शिव पांडे, नंदिनी गुप्ता, मयंक चौधरी, शिप्रा वत्स, शुभांगीनी कुमारी, खुशी बरनवाल, प्रिया यादव, हृतिक जायसवाल और मान्या जैन।
यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और करियर उन्मुख प्रशिक्षण का प्रमाण है। इस सफलता के पीछे माननीय कुलपति महोदया का दूरदर्शी नेतृत्व, सतत सहयोग और प्रेरणा रही है, जिनके मार्गदर्शन ने छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. एकता वर्मा के कुशल नेतृत्व में छात्रों ने कई सघन और प्रभावशाली प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया — जिनमें क्विक कॉग्निटिव मैराथन, लीडरशिप वर्कशॉप, स्प्रिंगबोर्ड एक्सरसाइज, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सत्र, रणनीतिक खेलों से युक्त मॉक इंटरव्यू, ध्यान, न्यूरल हिप्नोसिस और तनाव प्रबंधन के व्यावहारिक सत्र शामिल थे।
प्रो. जी.बी.एस. जोहरी, प्रमुख एवं निदेशक ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता छात्रों की मेहनत और हमारे संकाय के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।” प्रो. अरुण कुमार एवं प्रो. आर.एस. सिंह, अधिष्ठाता, वाणिज्य संकाय ने भी छात्रों को हार्दिक बधाई दी।
यह उपलब्धि भविष्य की प्लेसमेंट ड्राइव्स के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी और संस्थान की प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ करेगी।
















