अविवि की सेमेस्टर परीक्षा में 91930 के सापेक्ष 1213 परीक्षार्थी अनुपस्थित
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम सम सेमेस्टर की परीक्षा में मंगलवार को सचलदल की सघन तलाशी में प्रथम व...


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम सम सेमेस्टर की परीक्षा में मंगलवार को सचलदल की सघन तलाशी में प्रथम व...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम सम सेमेस्टर की परीक्षा में मंगलवार को सचलदल की सघन तलाशी में प्रथम व तृतीय पाली में दो छात्र अनुुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। वहीं तीन पालियों की परीक्षा में 91930 परीक्षार्थियों में से 1213 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली की परीक्षा में 27007, द्वितीय पाली में 26921 व तृतीय पाली में 38002 के सापेक्ष 238, 323, 652 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया है जिनमें दो परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए। इस परीक्षा में 37547 छात्र व 54383 छात्राओं के सापेक्ष 840 छात्र और 373 छात्राएं अनुपस्थित रही। आज की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।