सेमेस्टर परीक्षा में 92,632 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2241 अनुपस्थित
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 92632 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2241...
Admin | Updated on:6 Jun 2024 6:22 PM IST
X
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 92632 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2241...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 92632 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही प्रथम पाली की परीक्षा में सचलदल की तलाशी में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 22696, द्वितीय पाली में 33409 व तृतीय पाली में 36527 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 436, 854, 951 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
Next Story