भाषा विश्वविद्यालय में व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL), कानपुर का औद्योगिक भ्रमण आयोजित
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को औद्योगिक कार्यप्रणालियों की व्यावहारिक जानकारी...

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को औद्योगिक कार्यप्रणालियों की व्यावहारिक जानकारी...
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को औद्योगिक कार्यप्रणालियों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से 7 नवम्बर 2025 को एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL), कानपुर का एक औद्योगिक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस भ्रमण का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. मुशीर अहमद ने किया। भ्रमण के दौरान डॉ. युसैराह अहमद, डॉ. मधुरी चौहान तथा कार्यालय कर्मी श्री तौसीफ और श्री रिज़वान उपस्थित रहे।
कुल 36 विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक भ्रमण में भाग लिया, जिन्हें 12-12 विद्यार्थियों के तीन दलों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक दल ने ऑर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर, स्मॉल आर्म्स यूनिट और फील्ड गन फैक्ट्री जैसी प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को रक्षा उपकरणों की निर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली और संगठन के संचालन संबंधी विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों के सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना था, जिससे उन्हें बड़े सार्वजनिक उपक्रमों की प्रबंधन और उत्पादन पद्धतियों की बेहतर समझ विकसित हो सके।
विभागाध्यक्ष प्रो. मुशीर अहमद ने AWEIL प्रबंधन के सहयोग और आतिथ्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास और उद्योग-जगत की समझ के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
भ्रमण का समापन AWEIL टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।





