कानपुर विश्वविद्यालय Career opportunities in Capital Management विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ

  • whatsapp
  • Telegram
कानपुर विश्वविद्यालय Career opportunities in Capital Management विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ
X

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दीक्षांत सप्ताह के अवसर पर Career opportunities in Capital Management विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया|

कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांडिया, सचिव डॉ विवेक सिंह सचान, डॉ सुधांशु राय एवं डॉ अर्पणा कटियार द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया||इस अवसर पर स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के पूर्व छात्र श्री सत्यनारायण (MBA 2004-2006)managing partner 360 one wealth ने कहा की

कैपिटल मार्केट प्रबंधन छात्रों के लिए निवेश बैंकिंग, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, वित्तीय विश्लेषण और वेल्थ एडवाइजरी जैसी विविध और लाभदायक करियर अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कैपिटल मार्केट की कार्यप्रणाली ,नियामक संस्था ,विभिन्न प्रतिभागियों की भूमिका पर विस्तार से जानकारी प्रदान की|उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक सीड फंडिंग ,प्राइमरी और सेकेंडरी फंडिंग के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदानकी|इस अवसर पर विभाग के निदेशक प्रोफेसर सुधांशु ने कहा कि इस वर्ष विभाग के प्रत्येक छात्र-छात्रा को समर ट्रेंनिंग विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रओं द्वारा प्रदान की जाएगी|संस्था के सचिव डॉ विवेक सिंह सचान ने कहा कि वर्तमान छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्र सदैव तत्पर हैं|कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल पाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर प्रशांत त्रिवेदी ने किया|

Next Story
Share it