यूजीसी अध्यक्ष की अपील, CUET PG 2023: अनिवार्य करें सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय…

  • whatsapp
  • Telegram
यूजीसी अध्यक्ष की अपील, CUET PG 2023: अनिवार्य करें सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय…


यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, कि 'सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से अगले शैक्षणिक सत्र से कि सीयूईटी-स्नातक के विपरीत सीयूईटी- स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए अनिवार्य नहीं है.साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (सीयूईटी-पीजी) अनिवार्य करने का आग्रह किया है. कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये सीयूईटी पीजी का आयोजन 1 जून से 10 जून तक किया जायेगा विभिन्न केंद्रीय एवं भागीदार विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होता है.'एक परीक्षा होने से छात्रों के लिये व्यापक पहुंच सुगम होती है '…

सीयूईटी पीजी का आयोजन 1 से 10 जून तक किया जायेगा पी सीयूईटी कुमार ने कहा, '' सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-पीजी में शामिल होना चाहिए.इसलिये मैं सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयो से आग्रह करता हूं कि इससे छात्रों को देशभर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा.''राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है.

[मनीष सिंह]

Next Story
Share it