भाषा विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (FoET) में मध्यावधि परीक्षाएं नकलविहीन वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के Faculty of Engineering and Technology (FoET) में बीते तीन दिनों से चल रहीं मध्यावधि (Mid Term)...

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के Faculty of Engineering and Technology (FoET) में बीते तीन दिनों से चल रहीं मध्यावधि (Mid Term)...
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के Faculty of Engineering and Technology (FoET) में बीते तीन दिनों से चल रहीं मध्यावधि (Mid Term) परीक्षाएं आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं। ये परीक्षाएं लगातार चार पालियों (shifts) में आयोजित की गईं, जिनमें इंजीनियरिंग के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस परीक्षा सत्र की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया पूर्णतया नकलविहीन और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन, संकाय सदस्यों और परीक्षा नियंत्रण कक्ष द्वारा सतत निगरानी रखी गई। सभी परीक्षाओं में अनुशासन, समयपालन और शैक्षणिक मर्यादा का पूर्ण रूप से पालन किया गया।
परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अत्यंत संतोषजनक रही — कुल 1273 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1210 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जो कि लगभग 95% उपस्थिति को दर्शाता है। यह विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति गंभीरता और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में उनके विश्वास को प्रतिबिंबित करता है।
कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भाषा विश्वविद्यालय सदैव उच्च शैक्षणिक मानकों और ईमानदार मूल्य प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारे विद्यार्थियों ने जिस अनुशासन और ईमानदारी के साथ इन परीक्षाओं में भाग लिया, वह विश्वविद्यालय की सकारात्मक शैक्षणिक संस्कृति को दर्शाता है।
वहीं, FoET के निदेशक डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने समस्त परीक्षा आयोजन टीम, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इन तीन दिनों में चार पालियों में लगातार परीक्षा संचालन एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन हमारी टीम ने इसे अत्यंत कुशलता और अनुशासन के साथ सम्पन्न किया। हमें गर्व है कि यह पूरा परीक्षा सत्र नकलविहीन, निष्पक्ष और अत्यंत सफल रहा।
परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक, अधीक्षक, संकाय सदस्यों, तकनीकी स्टाफ और प्रशासनिक कर्मियों का विशेष योगदान रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इसी प्रकार की निष्पक्ष, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण परीक्षाएं आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है।





