कानपुर विश्वविद्यालय में FOSS City Meetup Kanpur का सफलतापूर्वक आयोजन
इस अवसर पर डॉ. शिल्पा देशपांडे कायस्थ (डीन, छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन) ने बताया कि इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा शीघ्र ही नए प्रोजेक्ट्स...


इस अवसर पर डॉ. शिल्पा देशपांडे कायस्थ (डीन, छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन) ने बताया कि इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा शीघ्र ही नए प्रोजेक्ट्स...
इस अवसर पर डॉ. शिल्पा देशपांडे कायस्थ (डीन, छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन) ने बताया कि इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा शीघ्र ही नए प्रोजेक्ट्स प्रारम्भ किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से युवा आईटी इनोवेटर्स अपनी कल्पनाओं को प्रभावशाली MVPs (Minimum Viable Products) और प्रोटोटाइप्स में बदलकर उद्यमिता एवं स्टार्टअप्स की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
FOSS (Free and Open Source Software) केवल तकनीक तक सीमित न रहकर एक वैश्विक आंदोलन है, जो सहयोग, पारदर्शिता और सामूहिक नवाचार को बढ़ावा देता है। ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर छात्रों और शोधकर्ताओं को अत्याधुनिक टूल्स और तकनीकों तक पहुँच उपलब्ध कराता है, जिससे वे बिना किसी लागत के सीख सकते हैं, प्रयोग कर सकते हैं और अपने विचारों को वास्तविक समाधान में परिवर्तित कर सकते हैं। इस प्रकार FOSS युवाओं को तकनीकी आत्मनिर्भरता और नवाचार की नई राह दिखाता है।
इस आयोजन का नेतृत्व FOSS लीड ईशान सिंह, को-लीड ज्योति निगम और प्रसेनजीत गौतम ने किया। वक्ताओं और छात्रों ने ओपन-सोर्स तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर सुरक्षा और FOSS टूल्स पर चर्चा की।
इनोवेशन फाउंडेशन की टीम भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रही, जिसमें श्री अनिल कुमार त्रिपाठी और श्री शैलेन्द्र यादव शामिल थे। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. प्रवीण भाई पटेल और विश्वविद्यालय प्रशासन का योगदान भी सराहनीय रहा।
बड़ी संख्या में छात्रों ने इस आयोजन में भाग लेकर विशेषज्ञों से संवाद किया तथा तकनीकी नवाचार और स्टार्टअप्स की संभावनाओं पर विचार साझा किए।