ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि और स्वदेश के बीच MoU

  • whatsapp
  • Telegram
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि और स्वदेश के बीच MoU
X


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) अपने विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ निरंतर नई पहलें कर रहा है। इसी दिशा में विश्वविद्यालय और SWADES कंपनी के बीच गत वर्ष हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। SWADES कंपनी ने विश्वविद्यालय की गर्ल्स हॉस्टल व्यवस्था के लिए 50 नए बेड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। इस ऐतिहासिक सहयोग की पहल विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. शान-ए-फ़ातिमा द्वारा की गई है जो इस MoU की संयोजक भी हैं और छात्रावास की वॉर्डन भी हैं।

डॉ. फ़ातिमा ने SWADES कंपनी के समन्वयक श्री राजीव निगम से संवाद कर छात्राओं की आवश्यकताओं को विस्तार से रखा और हॉस्टल हेतु 50 बेड उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकारा किया है। उनके सतत प्रयासों और दूरदृष्टि के कारण यह पहल सफल हो सकी है।

Next Story
Share it