कानपुर विश्वविद्यालयए में TCS की प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन
कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालयए कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के...


कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालयए कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के...
कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालयए कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के माध्यम से TCS की प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन दिनांक 12.09.2025 को किया गया है। इस अवसर पर TCS की तरफ से मुख्य वक्ता श्री संदीप जोशी जी (रीजन हेड एकेडमिक एलाइंस ग्रुप) थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए TCS की तरफ से मुख्य वक्ता को डॉ0 प्रवीण भाई पटेल, निदेशक प्लेसमेन्ट सेल ने तुलसी पादप भेंट करते हुए स्वागत किया। डॉ प्रवीण भाई पटेल ने बताया कि TCS की प्री प्लेसमेंट टॉक का उद्देश्य छात्रों को कंपनी, उसके कामकाज, संस्कृति और उपलब्ध करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देना है। यह छात्रों को कंपनी की जरूरतों को समझने, उनके सवालों के जवाब पाने और कंपनी के साथ जुड़ने का एक मंच प्रदान करता है, जिससे वह भर्ती प्रक्रिया के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सके।
इस अवसर पर MCA एवं B.Tech. फाइनल और प्री फाइनल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। माननीय कुलपति महोदय ने TCS एवं विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर छात्र हित में और भी एकेडमिक संभावनाओं पर विचार विमर्श किया और विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की सराहना करते हुए ऐसे और भी छात्र हित के कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन गोल्डी यादव द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन विभाग की फैकेल्टी श्रीमती पल्लवी पांडे जी के द्वारा एवं कार्यक्रम का क्रियान्वयन श्री सौरभ गुप्ता ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ने किया उनका साथ सभी फैकल्टी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर, स्टूडेंट वॉलिंटियर एवं प्लेसमेंट स्टाफ ने प्री प्लेसमेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन से विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं में हर्ष-उल्लास का माहौल है।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य वक्ता श्री संदीप जोशी जी, फैकल्टी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर, स्टूडेंट वॉलिंटियर्स एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर को डॉ0 प्रवीण भाई पटेल निदेशक प्लेसमेंट सेल ने धन्यवाद दिया।