प्रो0 तुहिना वर्मा बनी माइक्रोबायोलाॅजी की विभागाध्यक्ष

  • whatsapp
  • Telegram
प्रो0 तुहिना वर्मा बनी माइक्रोबायोलाॅजी की विभागाध्यक्ष



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की प्रो0 तुहिना वर्मा को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया। प्रो0 शैलेन्द्र कुमार का विभागाध्यक्ष का कार्यकाल 13 जुलाई को समाप्त होने के उपरांत कुलपति ने शैक्षणिक चक्रानुक्रम में प्रो0 तुहिना वर्मा को विभागाध्यक्ष बनाया।

इन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा इस सम्बन्ध में अन्य कोई आदेश निर्गत होने तक विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रो0 तुहिना वर्मा के शैक्षिक कॅरियर में प्रधान अनुसंधान के रूप में 3 प्रमुख परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फेलोशिप एवं 23 अवार्ड प्राप्त किए है। देश एवं देश के बाहर 24 आमंत्रित व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। इन्होंने आयोजन सचिव के रूप में 7 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का संचालन किया। इसके अलावा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ह्यूस्टन, यूएसए, वालेंसिया, स्पेन, पटाया, थाईलैंड, कंबोडिया का यात्रा की है। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध-पत्रिकाओं में 24 शोध-पत्र प्रस्तुत किए है।

इसके अतिरिक्त इनकी 3 पुस्तकें एवं 8 अध्याय प्रकाशित हो चुके है। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और सेमिनारों में 48 शोध-पत्र प्रस्तुत किये गये है। शैक्षणिक निकायों में एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया, जैव सूचना विज्ञान और जैविक विज्ञान के लिए सोसायटी, पर्यावरण जीव विज्ञान अकादमी, कृषि पर्यावरण विकास सोसायटी, माइक्रोबायोजिस्ट सोसायटी की सदस्य रही है।

प्रो0 तुहिना वर्मा विश्वविद्यालय की आईक्यूएसी की निदेशक व महिला शिकायत प्रकोष्ठ के समन्वयक के पद को सुशोभित कर रही है। प्रो0 वर्मा के विभागाध्यक्ष बनाये जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचरियों ने बधाई दी।

Next Story
Share it