डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में मिस्टर फ्रेशर जयंत व मिस फ्रेशर हर्षिता रही

  • whatsapp
  • Telegram
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में मिस्टर फ्रेशर जयंत व मिस फ्रेशर हर्षिता रही


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में एम०ए० अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें मिस्टर फ्रेशर जयंत व मिस फ्रेशर हर्षिता चुनी गई। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। जिसमें उनके द्वारा एकल सांग, ग्रुप सांग, नृत्य, कैटवाॅक एवं अन्य प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रवज्जलन के साथ किया गया। उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों से कहा कि अनुशासित जीवन अपनाये। निश्चित ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में प्रो0 मृदुला मिश्रा ने कहा कि नई उचाईयों पर पहुचने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। विभाग के प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीवन में मात्र उपाधि प्राप्त कर लेना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए। बल्कि समाज के विकास एवं उत्थान के लिए प्रयासरत रहना होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० प्रिया कुमारी, डॉ० अल्का श्रीवास्तव, डॉ० सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, दिलीप पाल, अनिल कुमार, हीरा लाल, शिवशंकर एवं बडी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रही।

Next Story
Share it