डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीएड व एमएड के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित

  • whatsapp
  • Telegram
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीएड व एमएड के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड एवं एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2024 की परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि दो दिन विस्तारित की। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने छात्रहित में अंतिम अवसर प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं के लिए 22 से 23 जुलाई तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई। इस तिथि के बाद छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भराये जाने संबंधित प्रत्यावेदन पर विचार नही किया जायेगा।

आनलाइन परीक्षा फार्म को छात्र-छात्राओं द्वारा 23 जुलाई सायं चार बजे तक संबंधित महाविद्यालय एवं संस्थान में जमा करना होगा। वहीं इसी तिथि में देरशाम तक महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फार्म के सत्यापन के बाद 24 जुलाई को छात्र-छात्राओं की सूची परीक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीएड एवं एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। महाविद्यालयों से अपेक्षा की गई है कि छात्र-छात्राओं के पूरित परीक्षा फार्म का सूक्ष्मता से परीक्षण कर ले। परीक्षा फार्म में त्रुटि होने पर संस्थान एवं छात्र-छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होगे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज की लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

Next Story
Share it