डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एलएलबी परीक्षा में 05 धरे गए
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा में सचलदल की तलाशी में साँई लाॅ कालेज बाराबंकी में द्वितीय...
Admin | Updated on:27 July 2024 7:32 PM IST
X
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा में सचलदल की तलाशी में साँई लाॅ कालेज बाराबंकी में द्वितीय...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा में सचलदल की तलाशी में साँई लाॅ कालेज बाराबंकी में द्वितीय पाली में एलएलबी के 05 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी की द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल ने 5 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढग से सम्पन्न हुई।
Next Story