Home > Education > डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सचलदल की सघन तलाशी में 06 परीक्षार्थी धरे गए
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सचलदल की सघन तलाशी में 06 परीक्षार्थी धरे गए
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी-2020 स्नातक की दो पालियों की परीक्षा में सचलदल की सघन तलाशी के दौरान 06 परीक्षार्थी नकल करते...
Admin | Updated on:21 July 2023 1:36 PM GMT
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी-2020 स्नातक की दो पालियों की परीक्षा में सचलदल की सघन तलाशी के दौरान 06 परीक्षार्थी नकल करते...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी-2020 स्नातक की दो पालियों की परीक्षा में सचलदल की सघन तलाशी के दौरान 06 परीक्षार्थी नकल करते हुए धरे गए। दो पालियों की परीक्षा में 50953 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1084 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली की परीक्षा में 30851 परीक्षार्थियों में 839 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली की परीक्षा में 20102 के सापेक्ष 245 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में सचलदल की सधन तलाशी में बाबू सुन्दर सिंह हूजूरपुर में एक छात्रा, एकलब्य डिग्री कालेज में दो छात्र एवं एक छात्रा नकल करते धरी गई। वही द्वितीय पाली में सरयू डिग्री कालेज में दो छात्र नकल करते पाये गए। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
Next Story