डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तीसरे दिन 46 अभ्यर्थियों ने एमएड में कराई काउंसिलिंग

  • whatsapp
  • Telegram
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तीसरे दिन 46 अभ्यर्थियों ने एमएड में कराई काउंसिलिंग
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में चल रही एमएड प्रवेश काउंसिलिंग में बुधवार को 251 रैंक से लेकर 400 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई जिसमें 46 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। प्रवेश समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश कांउसिलिंग उप समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार यादव, डाॅ0 शशि सिंह, डाॅ0 नीलम सिंह, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, विवेक कुमार, वासु गुप्ता ने सम्पन्न कराई।

वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर की दो पालियों की परीक्षा में 92 हजार 776 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 2264 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 40 हजार 813 में से 1365 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली की परीक्षा में 51 हजार 963 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 899 अनुपस्थित रहे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय के सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

Next Story
Share it