04 जून को होगी अविवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा

  • whatsapp
  • Telegram
04 जून को होगी अविवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा

केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे

अयोध्या: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 04 जून, 2023 को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ एवं पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने परिसर में होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इसमें केन्द्राध्यक्ष के साथ 09 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इन केन्द्रों पर 37 विषयों में 1767 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें पीएचडी प्रवेश परीक्षा से नेट व जेआरएफ के विद्यार्थियों को औपबंधित छूट प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

बैठक में पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा को पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में छह परीक्षा केन्द्र बनाये गए है जिसमें अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, गणित एवं सांख्यिकी विभाग, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग शिक्षा संकाय विभाग, प्रचेता भवन, दीक्षा भवन में 37 विषयों की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।

प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को एक घण्टा पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर पहुॅचना होगा। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, इंजीनियर शोभित श्रीवास्तव, इंजीनियर अखिलेश कुमार, इंजीनियर आरके सिंह, डाॅ0 मोहन चन्द्र तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it