22 जनवरी के सार्वजनिक अवकाश को लेकर विवि प्रशासन ने अपने पूर्व के आदेश निरस्त किया

  • whatsapp
  • Telegram
22 जनवरी के सार्वजनिक अवकाश को लेकर विवि प्रशासन ने अपने पूर्व के आदेश निरस्त किया


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ सकेंगे। विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम है। 09 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

इसी के दृष्टिगत विश्वविद्यालय प्रशासन ने 08 जनवरी के जारी पत्र को संशोधित करते हुए 20 से 23 जनवरी तक बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की मनाही है। विवि कर्मी केवल विशेष परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी से पूर्वानुमति पर ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त आशय से समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक एवं प्रभारियों को सूचित कर दिया गया है।

Next Story
Share it