28 वें दीक्षांत समारोह में 117 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे, 11 अक्टूबर तक मांगी गई आपत्तियां

  • whatsapp
  • Telegram
28 वें दीक्षांत समारोह में 117 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे, 11 अक्टूबर तक मांगी गई आपत्तियां



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 नवम्बर को होगा। इस समारोह में प्रदान किए जाने वाले स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं की अंतिम सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई।

इन स्नातक, परास्नातक एवं दान स्वरूप स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं से त्रुटि एवं विसंगति के निस्तारण के सम्बन्ध में आपत्तियां मांगी गई है। उक्त आपत्तियां 11 अक्टूबर तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में प्राप्त की जायेगी। इसके अतिरिक्त ई-मेल के माध्यम से भी भेजी जा सकती है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 117 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर इन आपत्तियांें के निस्तारण के लिए अंतिम सूची विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Next Story
Share it