जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में एम् एम् में प्रवेश के लिए लम्बी लाइन

  • whatsapp
  • Telegram
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में एम् एम् में प्रवेश के लिए लम्बी लाइन


बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में आज से एम्ए में प्रवेश के लिए लम्बी लाइन लगी रही - विभाग ने ऑफलाइन के अलावा जिन विद्यार्थियों को दिक्कत थी उनको ऑनलाइन काउंसलिंग की भी सुविधा प्रदान की - कोलकाता में रह रही एक कैंडिडेट ने विभाग की इस पहल की सराहना की क्योंकि वो आज खुद काउंसलिंग में नहीं आ पायी - पर विभाग ने उनके पिता जो वैध डॉक्यूमेंट के साथ विभाग में थे और कैंडिडेट ऑनलाइन उपस्थित था को प्रवेश में जगह दी -

इस कोरोना काल में भी विभाग की ओपन केटेगरी की लगभग सभी सीट पर प्रवेश ले लिया गया है - अब अनुसूचित जाति और जनजाति में बची हुई सीट के लिए काउंसलिंग की तारीख 11 नवम्बर है -

विभाग में 5 और 6 नवम्बर को पीएचडी और एमफिल में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित की जायगी - इस काउंसलिंग में उपस्तिथि अनिवार्य है क्योंकि इसमें पर्सनल इंटरव्यू और सिनोप्सिस के लेखन का टेस्ट भी होगा -

विभाग के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय ने बताया कि हम किसी को भी दिक्कत नही आने देंगे - विभाग ने आने वाले सभी कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग और सेनीटाईजर की व्यवस्था की है -





Next Story
Share it