जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में एम् एम् में प्रवेश के लिए लम्बी लाइन

  • whatsapp
  • Telegram
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में एम् एम् में प्रवेश के लिए लम्बी लाइन
X


बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में आज से एम्ए में प्रवेश के लिए लम्बी लाइन लगी रही - विभाग ने ऑफलाइन के अलावा जिन विद्यार्थियों को दिक्कत थी उनको ऑनलाइन काउंसलिंग की भी सुविधा प्रदान की - कोलकाता में रह रही एक कैंडिडेट ने विभाग की इस पहल की सराहना की क्योंकि वो आज खुद काउंसलिंग में नहीं आ पायी - पर विभाग ने उनके पिता जो वैध डॉक्यूमेंट के साथ विभाग में थे और कैंडिडेट ऑनलाइन उपस्थित था को प्रवेश में जगह दी -

इस कोरोना काल में भी विभाग की ओपन केटेगरी की लगभग सभी सीट पर प्रवेश ले लिया गया है - अब अनुसूचित जाति और जनजाति में बची हुई सीट के लिए काउंसलिंग की तारीख 11 नवम्बर है -

विभाग में 5 और 6 नवम्बर को पीएचडी और एमफिल में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित की जायगी - इस काउंसलिंग में उपस्तिथि अनिवार्य है क्योंकि इसमें पर्सनल इंटरव्यू और सिनोप्सिस के लेखन का टेस्ट भी होगा -

विभाग के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय ने बताया कि हम किसी को भी दिक्कत नही आने देंगे - विभाग ने आने वाले सभी कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग और सेनीटाईजर की व्यवस्था की है -





Next Story
Share it