दैनिक जागरण में छपे हिंदी के समाचारों में अंग्रेजी के शब्दों के इस्तेमाल का विश्लेषण

  • whatsapp
  • Telegram
दैनिक जागरण में छपे हिंदी के समाचारों में अंग्रेजी के शब्दों के इस्तेमाल का विश्लेषण


दैनिक जागरण अखबार में छपी खबरों में इस्तेमाल किये जा रहे अंग्रेजी के शब्दों का विश्लेषण

भारत में पत्रकारिता की शुरुआत में साहित्यकारों ने अग्रणी भूमिका निभायी थी- उन लोगो ने पत्रकारिता के उच्च मापदंड स्थापित किये थे - आज के समय में जब हिंदी पत्रकारिता की बात आती है तो दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर , नवभारत टाइम्स कुछ ऐसे अखबार है जिनसे हिंदी सीखने को मिलती है - इन अखबारों में छप रहे खबरों में अंग्रेजी के प्रवेश पर बचपन एक्सप्रेस एक दैनिक स्तम्भ चला कर इसको समझने का प्रयास कर रहा है और साथ ही साथ इस बात की तलाश भी की जायेगी की इन अंग्रेजी शब्दों को किन हिंदी के शब्दों से बदला जा सकता है - हमे आशा ही नहीं विश्वास है कि आने वाले समय में ये स्तम्भ हिंदी सीखने वाले लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा -

दिनांक १७ /१० /२०२०



अंग्रेजी के शब्द

वो हिंदी शब्द जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है

अपील

निवेदन , पुनर्वाद

नोटिस

समन , सूचना

जज

न्यायाधीश

कमेटी

समिति , कार्यवर्ग

सिविल

दीवानी

सीनियर

वरिष्ठ

डिवीज़न

खंड , विभाग

ट्रस्ट

न्यास

सुप्रीमकोर्ट

उच्चतम न्यायालय

चेयरमैन

अध्यक्ष

सेंट्रल

केन्द्रीय

बोर्ड

समिति , मंडल

मैनेजिंग

प्रबंधक , प्रबंधन ,



अंग्रेजी के शब्द

वो हिंदी शब्द जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है

एक्सन

हरकत

नेशनल कैडेट कोर्प्स

राष्ट्रीय कैडेट कोर

नेशनल सर्विस स्कीम

राष्‍ट्रीय सेवा योजना

जस्टिस

न्यायमूर्ति

रिपोर्ट

प्रतिवेदन , विवरण

सुप्रीमकोर्ट

उच्चतम न्यायालय



Next Story
Share it