हिंदी अखबारों में अंग्रेजी के शब्दों के प्रयोग का विश्लेषण

  • whatsapp
  • Telegram
हिंदी अखबारों में अंग्रेजी के शब्दों के  प्रयोग का विश्लेषण

भारत में पत्रकारिता की शुरुआत में साहित्यकारों ने अग्रणी भूमिका निभायी थी- उन लोगो ने पत्रकारिता के उच्च मापदंड स्थापित किये थे - आज के समय में जब हिंदी पत्रकारिता की बात आती है तो दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर , नवभारत टाइम्स कुछ ऐसे अखबार है जिनसे हिंदी सिखने को मिलती है - इन अखबारों में छप रहे खबरों में अंग्रेजी के प्रवेश पर बचपन एक्सप्रेस एक दैनिक स्तम्भ चला कर इसको समझने का प्रयास कर रहा है और साथ ही साथ इस बात की तलाश भी की जायेगी की इन अंग्रेजी शब्दों को किन हिंदी के शब्दों से बदला जा सकता है - हमे आशा ही नहीं विश्वास है कि आने वाले समय में ये स्तम्भ हिंदी सीखने वाले लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा -




अंग्रेजी के शब्द

वो हिंदी शब्द जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है

ब्रांड

चिन्ह, मार्क , छाप

स्टार

सितारा

सीट

जगहों

पार्टी

दल

बॉर्डर

सीमा , सरहद




अंग्रेजी के शब्द

वो हिंदी शब्द जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है

अंग्रेजी के शब्द

वो हिंदी शब्द जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है

कैंपस

परिसर

गाइडलाइन

दिशानिर्देश , मार्गदर्शन

इंजीनियरिंग

अभियांत्रिकी

यूजीसी

विअआ

साइंस

विज्ञान

प्रोटोकॉल

शिस्टाचार

टेक्नोलॉजी

तकनीक

सेकंड

द्वितिय

इन्टर्मीडीइट

माध्यमिक

थर्ड

तृतीय

स्कूल

विद्यालय

ईयर

साल

स्टूडेंट

विद्यार्थी




Next Story
Share it