BBAU में हुई योग पर परिचर्चा -11 विभागों के शताधिक छात्र एवं आचार्य में हुए सम्मिलित
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं भारतीयविद्याऽध्ययनपीठ के अन्तर्गत संस्कृत एवं वैदिकाध्ययन विभाग के द्वारा "पातञ्जल योगदर्शन में...
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं भारतीयविद्याऽध्ययनपीठ के अन्तर्गत संस्कृत एवं वैदिकाध्ययन विभाग के द्वारा "पातञ्जल योगदर्शन में...
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं भारतीयविद्याऽध्ययनपीठ के अन्तर्गत संस्कृत एवं वैदिकाध्ययन विभाग के द्वारा "पातञ्जल योगदर्शन में यम-नियम की साधना" इस विषय पर ख्यातिलब्ध मूर्धन्यविद्वान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं प्राकृत के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. कौशल किशोर श्रीवास्तव महोदय का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा बाबासाहेव के चित्र पर पुष्पार्चन से किया गया तदनन्तर विभागीयछात्र हिमांशु द्वारा वैदिकमंगलाचरण तथा विभागीय छात्रा सुश्री निधि द्वारा लौकिक मंगलाचरण किया गया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल समर्पण द्वारा स्वागत प्रो संजय कुमार, प्रो. रिपु सूदन सिंह एवं डा बिपिन कुमार झा के द्वारा किया गया। अतिथि का वाचिक स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. रिपु सूदन सिंह ने किया इसके साथ ही अतिथिपरिचय एवं विषय प्रास्ताविक विभाग के सहायकाचार्य डा बिपिन झा ने प्रस्तुत की।
अतिथि के द्वारा प्रस्तुत विषय शास्त्रीय सारगर्भित एवं समसायिक सन्दर्भों से अनुस्यूत था। इसके अनन्तर प्रश्नोत्तर वेला में विश्वविद्यालय के 11 विभिन्न विभागों से समागत विभागाध्यक्षों, आचार्यों एवं छात्रों नें बढ-चढकर अत्यन्त उत्साह के साथ भाग लिया। प्रश्नोत्तर सत्र अत्यन्त रोचक रहा। अध्यक्षीय भाषण में संकायाध्यक्षमहोदय नें विषयवस्तु की समसामयिक प्रासंगिकता को इंगित किया साथ ही इस प्रकार के छात्रोपयोगी कार्यक्रम के समुचित समायोजन हेतु विभाग को प्रोत्साहित किया। अन्त में डा बिपिन कुमार झा के द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन की गयी। सामूहिक सद्भावना एवं शान्तिमन्त्र के साथ सभा की सम्पूर्ति हुई |
इस कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायकाचार्य डा रमेशचन्द्र नैलवाल ने किया। इस अवसर पर लोकप्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष डा ओ पी बी शुक्ला जी, योगविभाग के डा नवीन हलप्पाजी, डा नरेन्द्रजी डा दीपेश्वर, डा सागर, राजनीति विज्ञान की डा प्रीती, हिन्दी विभाग के प्रो गंगवार , वैद्युतिकी विभाग के डा मानवेन्द्रजी सहित अन्यविभागीय आचार्य एव छात्र समुपस्थित रहे। विभागीय छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।