BREAKING NEWS: सीआईएससीई कक्षा 10, 12 के नतीजे हुए जारी, इस तरह करें चेक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
BREAKING NEWS: सीआईएससीई कक्षा 10, 12 के नतीजे हुए जारी, इस तरह करें चेक

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि नतीजे CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट Www.Cisce.Org या Www.Results.Cisce.Org पर जारी किए गए हैं। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि ICSE बोर्ड में 99.98 फीसदी और ISC बोर्ड में 99.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आईसीएसई रिजल्ट में, लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसदी पासिंग परसेंटेज हासिल किया है। आईएससी के लिए, लड़कों का पासिंग परसेंटेज 99.86 फीसदी और लड़कियों का परसेंटेज 99.66 फीसदी रहा है।

बता दें कि CISCE ने इस वर्ष कोविड-19 के कारण कक्षा 10वीं ICSE और कक्षा 12वीं ISC की परीक्षा आयोजित नहीं की. ICSE परीक्षा शुरू में 4 मई को शुरू होने और 7 जून को समाप्त होने वाली थी, जबकि ISC परीक्षा 8 अप्रैल को शुरू होनी थी और 18 जून को समाप्त होनी थी। जून में, परिषद ने केंद्र की घोषणा के बाद ISC कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी।

Next Story
Share it