CBSE ने 12वीं के रिजल्ट को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, जाने क्या कहा

  • whatsapp
  • Telegram
CBSE ने 12वीं के रिजल्ट को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, जाने क्या कहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने की समयसीमा बढ़ा दी है। इससे पहले बोर्ड ने स्कूलों को 22 जुलाई तक अंकों को अंतिम रूप देने के लिए कहा था। अब इसे बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है। सीबीएसई की ओर से जारी लेटर में बताया गया है कि बारहवीं कक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 22 जुलाई से तीन दिन बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है। पहले अंतिम तिथि 22 जुलाई होने के चलते ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि नतीजे 24 जुलाई तक जारी हो सकते हैं। लेकिन अब इसमें कुछ दिन की देरी और होगी।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 12वीं कक्षा का परिणाम 31 जुलाई से पहले जारी करना है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई और अन्य राज्य बोर्ड को 31 जुलाई तक 12वीं का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था। 25 जुलाई तक स्कूलों द्वारा रिजल्ट को अंतिम रूप देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में अब 25 से 31 जुलाई के बीच 12वीं के परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags:    CBSE
Next Story
Share it