CBSE ने समय से पहले जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

  • whatsapp
  • Telegram
CBSE ने समय से पहले जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
X

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। पहले सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा। लेकिन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट DigiLocker कोड्स और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है। इस साल करीब 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है। छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। CBSE क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है। इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

अब सीबीएसई परीक्षा के बाद छात्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 12वीं के बाद छात्रों के समक्ष कई विकल्प होते हैं। इन विकल्पों में उनके लिए कौन सी सही राह है, इसके बारे में काउंसिलिंग के दौरान बताया जाएगा। इसके अलावा 10वीं पास करने वाले छात्रों को बताया जाएगा कि 11वीं में उनके लिए कौन सा विषय सही रहेगा।

Next Story
Share it