सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में अभिनंदन समारोह हुआ संपन्न

  • whatsapp
  • Telegram
सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में अभिनंदन समारोह हुआ संपन्न


लखनऊ : रविवार को तिवारीगंज स्थित सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में शिक्षा शास्त्र संकाय का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें बीएड , एमएड और बीएलएड के मेधावियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक डॉ दिनेश कुमार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि महोदय ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बीएड की शिक्षा आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है यह क्षेत्र आज भी रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से सर्वोत्तम है ।

कार्यक्रम में प्राचार्या मीता शाह ने भी अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारी समेत अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन शिक्षाशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ ममता श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया ।

Next Story
Share it