JEE Main मार्च 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज..

  • whatsapp
  • Telegram
JEE Main मार्च 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज..

.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन 2021 परीक्षा का दूसरा चरण इसी महीने यानी मार्च से शुरू होने वाला है। ऐसे में जेईई मेन 2021 परीक्षा के मार्च सत्र के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है। एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों के लिए आज का दिन लास्ट है, जो स्टूडेंस्ट अब तक अपना आवेदन नहीं कर पाए वो आज ही अपना फॉर्म जमा कराएं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 6 मार्च को समाप्त हो गई थी. लेकिन एनटीए ने बाद में स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया. मार्च सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 15 से 18 मार्च तक होगी.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फरवरी सेंशन का रिजल्ट 8 मार्च को घोषित कर दिया था. इस परीक्षा में 652000 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कुल 6 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए. इन 6 विद्यार्थियों में 2 दिल्ली के और राजस्थान, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के छात्र भी शामिल थे.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it