NEET EXAM 2021: 6 महीने और 450 घंटे की तैयारी अब आपको दिलाएगी NEET में सफलता,

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
NEET EXAM 2021: 6 महीने और 450 घंटे की तैयारी अब आपको दिलाएगी NEET में सफलता,


NEET EXAM 2021: आज के टाइम में मेडिकल का क्षेत्र करियर की दृष्टि में काफी बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक हैं, जो कि अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी के साथ-साथ एक डाॅक्टर को समाज में काफी प्रतिष्ठा प्राप्त होता है। हर माता-पिता यही चाहते हैं, कि उनका बच्चा बड़ा हो के डाॅक्टर बने। लेकिन एक डाॅक्टर बनने के लिए NEET की परीक्षा पास करनी होती हैं। आज के टाइम में लगभग 60प्रतिशत छात्र NEET की दरखास्त करते हैं। लेकिन इन 60प्रतिशत छात्रों में से कुछ ही छात्रों को सफलता मिलती है।

NEET की परीक्षा अगले साल मई माह में होने की अनुमान लगाई जा रही है, NEET की परीक्षा के लिए छात्रों के पास बहुत कम समय हैं। इसलिए छात्रों को परीक्षा के लिए फ़ौरन तैयारी शुरू कर देना चाहिए। कयोंकि NEET परीक्षा में एक अंक की कमी भी आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है। आप इस बात का अंदाजा भी लगा सकते हैं कि साल 2020 के NEET रिजल्ट में 720 व 703 अंक के बीच लगभग 1 से 70 रैंक के छात्र थे। अक्सर देखा जाता है, कि कठिन काम के बाद भी छात्र इसमें असफल हो जाते हैं। इसलिए इसकी तैयारी भी सही मार्गदर्शन में एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा ही करनी चाहिए। पिछले 2 सालों में NEET की परीक्षा में काफी बदलाव आए हैं, जिसकी वजह से परीक्षा का स्तर काफी बढ़ गया है। अब तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, इस कोर्स में आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस कराई जाएगी, जिसमें आप 6 महीने में लगभग 50000 प्रश्नों को हल कर सके। कुछ छात्र NEET टॉप 100 में शामिल हो चुके हैं। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे, छात्रों और उनके माता-पिता की सहायता के लिए safalta.com ने पहले से ही 54,999 रु. का यह कोर्स 29,999 रु. में ही उपलब्ध किया हुआ है। जिससे आप घर बैठ के NEET की तैयारी कर सकते हैं।

ज्योति जायसवाल

Next Story
Share it