अवध विवि में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया


अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी विभाग द्वारा सोमवार को संत कबीर सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो0 शैलेंद्र कुमार, फार्मेसी समन्वयक डाॅ0 अनिल कुमार व डाॅ0 सिंधु सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए दिवस पर प्रकाश डाला।

इस दौरान कार्यक्रम में योगेन्द्र त्रिपाठी, फार्मासिस्ट एंड जनरल सेक्रेटरी डिप्लोमा एसोसिएशन, अयोध्या के डाॅ0 पवन कुमार पांडेय एवं सीएन शुक्ला ने छात्रों को फार्मासिस्ट के कर्तव्य व दायित्वों से अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, पोस्टर, नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया।

इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति द्विवेदी द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति आभार डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला और डाॅ0 विष्णु प्रसाद यादव का विशेष योगदान रहा।





Next Story
Share it