विद्यार्थियों को पर्यटन के प्रति जुझारू बनना होगाः तूलिका रानी

  • whatsapp
  • Telegram
विद्यार्थियों को पर्यटन के प्रति जुझारू बनना होगाः तूलिका रानी
X

अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में बुधवार को व्यवसाय प्रबन्ध उद्यमिता विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस्क्वार्डन लीडर एवं जी-20 की उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन की ब्रांड एम्बेसडर तूलिका रानी, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद, रिटायर्ड जॉइन्ट डायरेक्टर यूपी टूरिज्म, यूपी टूरिज्म अयोध्या के उप निदेशक आर पी यादव व व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह द्वारा शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

संगोष्ठी में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तूलिका रानी ने कहा कि पर्यटन के प्रति जूझारू बनना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपने देश को जानना होगा तभी पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज अधिकतर संख्या में लोग अपने देश के इतिहास के बारे में नही जानते, जो चिन्ता का विषय है। भारत महानताओं का देश है। इस देश को ही 42 हेरिटेज साइट होने की उपलब्धि है। जब यहां घूमना शुरू करेंगें तो सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा। उन्होंने अपने अनुभवों का साझा करते हुए बताया कि पर्यटन से बहुत कुछ सीखने को मिला।

संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि आर पी यादव ने अयोध्या में होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि अयोध्या का स्वरूप अब बदल रहा है। आने वाले समय में लाखों पर्यटक अयोध्या आएंगे। यदि पर्यटन बढेगा तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या को पूरा विश्व देख रहा है। इसलिये यहां के सभी नागरिकों को जिम्मेदार बनना होगा। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद ने भारत की संस्कृति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भारत की संस्कृति वैज्ञानिक रूप से काफी सुदृढ़ है। उत्तर प्रदेश अपने आप में उत्तम प्रदेश है। यहां पर पर्यटन के बहुत अवसर है, जिसे लोगों को बताना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड के पर्यटन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को पर्यटन के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के इस भागदौड़ के युग में पर्यटन एक आवश्यकता बन गई है। लोग अब धार्मिक पर्यटन के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। जनवरी 2024 के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होने वाला है। इसी के साथ सबकी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आशीष पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 कपिल देव, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 श्रीष अस्थाना, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 सूरज सिंह, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 संजीत पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story
Share it