अवध विवि में प्रतिभागियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में प्रतिभागियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया



अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग सिफ्सा और क्यू क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ समाज कार्य विभाग के समन्वयक तथा नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह व जिला अस्पताल अयोध्या के काउंसलर तथा मनोपरामर्शदाता डाॅ0 आलोक मनदर्शन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

कार्यशाला में मनोपरामर्शदाता डाॅ0 आलोक मनदर्शन ने 50 से अधिक प्रतिभागियों को लैंगिक असमानता, बाल विवाह, नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान, व्यक्तिगत स्वच्छता, किशोरी स्वास्थ्य, एच.आई.वी. एड्स सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह ने पौष्टिक आहार और एनीमिया रोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यशाला में खेल के माध्यम से भी स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया गया।

इसके अलावा विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर लघुफिल्मों के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन पल्लव पाण्डेय द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वतंत्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 प्रज्ञा पाण्डेय, डाॅ0 प्रभात सिंह, सीमा मिश्रा, अभिषेक वर्मा, राजेश मौर्या, संजय मिश्रा, साक्षी माथुर, समृद्धि सिंह, वात्सल्य कुमार, श्रीकांत मंगलम, प्रिया पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it