अविवि में हिन्दी पखवाड़ा में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि में हिन्दी पखवाड़ा में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा


अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक विभाग में छात्र-छात्राओं के बीच कविता पाठ, कहानी, वाद विवाद, हिन्दी प्रश्न मंच, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कविता पाठ में बीए, एमए हिन्दी, लाइब्रेरी साइंस के छात्र-छात्राओं ने स्वरचित एवं हरिवंश राय बच्चन की कविताओं का पाठ किया। इसमें निर्णायक की भूमिका हिन्दी विभाग की डॉ0 सुमन लाल, क्षेत्रीय भाषा केन्द्र की डॉ0 स्वाति सिंह, डॉ0 रुद्रप्रताप सिंह, डॉ0 अनिल सिंह ने निभाई। इस पखवाड़े में छात्र-छात्राओं ने स्वरचित एवं प्रेमचंद की कहानियों का कहानी पाठ किया जिसमें श्रेया, दिग्विजय, आनन्द, पूजा, देवेन्द्र, अमन सहित अन्य ने बढ़चढ कर सहभागिता की। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ0 सुमन लाल, डॉ0 प्रत्याशा मिश्रा, डॉ0 दिव्या वर्मा रही। वहीं हिन्दी के पखवाड़ा के तहत ‘युवाओं में हिन्दी सिनेमा का प्रभाव विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी बात रखी। इसमें बीवोक एमसीजे के गौरव त्रिपाठी, सृष्टि त्रिपाठी तथा बीए के देवेन्द्र, अमन, अभीष्ट, आयुषी, एमए हिंदी के दिग्विजय, कविता, आदर्श, गनेश शामिल रहे।

दूसरी ओर प्रश्न मंच प्रतियोगिता में हिन्दी विभाग, अंग्रेजी विभाग, लाइब्रेरी साइंस के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें निर्णायक डॉ0 सुमन लाल, डॉ0 प्रत्याशा मिश्र, डॉ0 स्वाति सिंह, डॉ0 निहारिका सिंह, डॉ0 दिव्या वर्मा रही। इस पखवाड़ा में अनुवादः चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर छात्रों की बीच भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसमे हिन्दी विभाग अंग्रेजी विभाग, लाइब्रेरी साइंस, विधि विभाग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Next Story
Share it