प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया



अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग एवं राज्य ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में चल रही ‘‘कला आचार्य कला प्रदर्शनी 2023‘‘ का समापन शुक्रवार शाम किया गया। इसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा, मुख्य अतिथि कृष्ण चन्द्र, प्रमुख साकेत निलयम, सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के प्रो0 विजय प्रकाश तथा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संघ यू०पी०यू०ई०ए० की मध्य पूर्व उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय समन्वयक प्रो0 मृदुला मिश्रा द्वारा प्रतिभागी कला शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कला आचार्य कला प्रदर्शनी 2023 की संयोजिका डॉ० सरिता द्विवेदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में डॉ० प्रिया कुमारी, डॉ० सरिता द्विवेदी, श्रीमती रीमा सिंह, आशीष प्रजापति, रितुराज रमन, श्रेया मिश्रा, डॉ०सीमा पाल, ज्ञान दत्त शर्मा, आलोक कुमार सिंह, स्नेहा विश्वकर्मा, रितिक कुमार प्रजापति, हिमांशी मौर्या, दिलीप कुमार पाल, कंचन लता एवं विशिष्ट कला आचार्य सम्मान से चन्द्र प्रकाश वर्मा को उनकी उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शीघ्र ही इनकी प्रदर्शित कलाकृतियों को कैटलॉग के रूप में मुद्रित किया जाएगा।

आयोजन सचिव श्रीमती रीमा सिंह ने सभी प्रतिभागी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। ललित कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में लगभग 1800 से 2000 छात्र छात्राओं एवं कला प्रेमियों ने अवलोकन किया जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आशीष प्रजापति ने किया। इस अवसर पर श्रीमती सरिता सिंह डाॅ0 प्रिया कुमारी, डॉ० सीमा पाल, डॉ0 सुधीर प्रकाश दिलीप कुमार पाल, हीरा लाल, शिवशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे।


Next Story
Share it