विश्वविद्यालय को अब और मेहनत कर नैक के बाद एनआइआरएफ रैंकिंग में भी सुधार करना है : प्रो संजय सिंह , कुलपति , बीबीएयू

  • whatsapp
  • Telegram

ढोल , नगाड़ा , छात्र , छात्राये , शिक्षक , कर्मचारी सब नैक के ए प्लस प्लस ग्रेड से इतने खुश की पुरे विश्वविद्यालय का चक्कर कई बार लोगो ने कुलपति प्रो संजय सिंह के साथ पैदल ही नाप दिया | न किसी को थकान का असर न कोई रुक रहा था सब एक धुन में चलते जा रहे थे और विभिन्न विभागों में स्वागत था की रुकने का नाम नहीं ले रहा था |

भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उस महान सपूत को उसके नाम पे स्थापित विश्वविद्यालय को भारत में दूसरे स्थान पर लाने की चमक कुलपति प्रो संजय सिंह के चेहरे पर देखी जा सकती थी | विश्वविद्यालय को ए प्लस ;प्लस ग्रेड तक ले आने के सफर में आने वाली रुकावटों और मुश्किलों से न घबरा कर उसका मुकाबला कर विश्वविद्यालय को इस मुकाम तक लाने वाले प्रो संजय सिंह का बचपन एक्सप्रेस को दिया गया इंटरव्यू सुनिए , साथ में है रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा और कैमरा मैन शिवानंद |

Next Story
Share it