क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड के बिना दीपोत्सव में वालंटियर्स का प्रवेश वर्जित

  • whatsapp
  • Telegram
क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड के बिना दीपोत्सव में वालंटियर्स का प्रवेश वर्जित



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर है। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय द्वारा दीपोत्सव के लिए नियुक्त वालंटियर्स को क्यूआर कोड से सुसज्जित आईकार्ड दिया जायेगा। इससे अनधिकृत लोगों का प्रवेश दीपोत्सव के दिन घाटों पर वर्जित रहेगा। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने वालंटियर्स के आई कार्ड को फूलपू्रफ बनाने के लिए कई फीचर्स शामिल किए है।

11 नवम्बर को दीपोत्सव के दिन 21 लाख दीपों को जलाने के लिए राम की पैड़ी व चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर 24 लाख से अधिक दीपों को जलाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार से अधिक वालंटियर्स तैनात किए जायेंगे। इन वालंटियर्स के आईकार्ड में डुप्लीकेसी नहीं हो पायेगी। क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड में वालंटियर्स का नाम फोटों, मोबाइल नम्बर, घाट की तैनाती स्थल, एवं क्रमांक अंकित रहेगा।

इसके अतिरिक्त आईकार्ड में जिला प्रशासन के प्राधिकृत अधिकारी, दीपोत्सव नोडल अधिकारी के साथ प्राधिकृत संस्था या इकाई के हस्ताक्षर रहेंगे। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि वालंटियर्स के आईकार्ड को फूलपू्रफ बनाया गया है। इसे स्केन करने पर छात्र का पूरा विवरण स्क्रीन पर आ जायेगा। इससे डुप्लीकेसी नही हो पायेगी। आपात परिस्थिति में आईकार्ड पर मोबाइल नम्बर भी दिए गए है।

Next Story
Share it