कुलपति ने कौशल विकास हब की मध्यवाधि समीक्षा बैठक की

  • whatsapp
  • Telegram
कुलपति ने कौशल विकास हब की मध्यवाधि समीक्षा बैठक की

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास द्वारा आवंटित लक्ष्य एग्रीकल्चर एवं टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में दिए जा रहे प्रशिक्षण का कुलपति डॉ० प्रतिभा गोयल द्वारा मध्यावधि प्रगति आख्या समीक्षा बैठक की। बैठक में कौशल विकास हब प्रभारी प्रो0 जसवंत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षुओं द्वारा थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की कक्षाएँ लगातार चलाई जा रहीं हैं।

एसेंशियल आयल एक्सट्रैक्टर के प्रशिक्षुओं द्वारा औषधीय गुण वाली वनस्पतियों जैसे नीम, तुलसी, लौंग, जैतून आदि से किस प्रकार अर्क निकाला जाता है, ये वनस्पतियाँ कहाँ-कहाँ पाई जाती है, बाजार में इनका क्या मूल्य है और ये किस-किस रोग में लाभकारी है इस विषय परजानकारी प्राप्त की। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा इन विषयों पर विडियो क्लिप भी तैयार किए गए।

इसी प्रकार हेरिटेज टूर गाइड के छात्रों द्वारा अयोध्या स्थित मन्दिरों की ऐतिहासिक एवं धार्मिक सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर उनका भी विडियो बनाया गया है। अलग-अलग छात्रों ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को बताया कि एडमिशन के समय उनको एसेंशियल आयल एक्सट्रैक्टर एवं हेरिटेज टूर गाइड की कोई जानकारी नहीं थी परन्तु लगातार कक्षाएँ अटेंड करके एवं फील्ड में जाकर जानकारी प्राप्त की। किस प्रकार अपने कार्य को प्रस्तुत करना है यह भी सीखा गया है इससे पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है। छात्रों ने कुलपति को बताया कि कोर्स पूर्ण होने पर वे अपना स्वरोजगार प्रारम्भ करेंगे और लघु उधोग स्थापित करने के लिए समर्थ होंगे।

इस दौरान कुलपति प्रो0 गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज मै देख सकती हूँ किस प्रकार यह छात्र जो कोर्स प्रारम्भ होने के प्रथम दिवस पर डरे-सहमे से कम आत्मविश्वास वाले बच्चे आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की मदद से आज यहाँ तक पहुंचे और आगे भी सफल होंगे। कुलपति ने छात्र-छात्राओं का मनोबल कौशल विकास हब के सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, आईक्यूऐसी कोऑर्डिनेटर डाॅ0 पीके द्विवेदी, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० अंशुमन पाठक, अंकित मिश्रा, अमित कुमार मिश्र एवं कौशल विकास हब के सभी छात्र उपस्थित रहें।

Next Story
Share it