अवध विवि में रिसर्च मैथडोलाॅजी विषय पर कार्यशाला का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में रिसर्च मैथडोलाॅजी विषय पर कार्यशाला का आयोजन



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उधमिता विभाग के सभागार में रिसर्च मैथडोलाॅजी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ला एवं प्रो. आर.एन. राय रहे। प्रो. अशोक शुक्ला ने छात्रों को रिसर्च और उसकी आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र रिसर्च की मांग है। रिसर्च मैथडोलाॅजी का व्यवहारिक ज्ञान भी रखना होगा। कार्यशाला में प्रो. आर.एन. राय ने छात्रों को क्वांटिटेटिव टेक्निक ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने छात्रों को बताया कि यह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी होगी। इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहें। प्रो0 शैलेंद्र वर्मा ने छात्रों को रिसर्च के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यशाला का संचालन डॉ0 आशुतोष पांडे द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 राणा रोहित सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 सूरज सिंह, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, डॉ0 कापिल देव, डॉ0 प्रवीन राय, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 जूलियस कुमार, डॉ0 रामजी सिंह सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it