अल्जाइमर सहित अन्य बीमारियों के रोकथाम में स्टेम सेल महती भूमिका

  • whatsapp
  • Telegram
अल्जाइमर सहित अन्य बीमारियों के रोकथाम में स्टेम सेल महती भूमिका



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जैव रसायन विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त संयोजन में दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 आदित्य भूषण पंत, प्रिंसिपल साइंटिस्ट आईआईटीआर, लखनऊ एवं प्रो0 सनोबर मीर, विभागाध्यक्ष, बायोसाइंस इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में डॉ0 आदित्य भूषण पंत ने शोध स्टेम सेल एंड आईपीएससी टीचिंग द मॉडर्न साइंस एंड इट्स एप्लीकेशन की स्टडी के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अल्जाइमर डिजीज एवं पार्किंसन व अन्य दिमागी बीमारियों के रोकथाम में स्टेम सेल की भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की प्रो0 सनोबर मीर ने प्रोटीन क्वालिटी कंट्रोल ए पार्ट ऑफ प्रोटीन होमियोस्टैसिस एंड थैरेपीयूटिक इंटरवेंशन की स्टडी के बारे में बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम पाठक ने किया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना कल्पना वर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो0 राम लखन सिंह, प्रो0 शैलेंद्र कुमार, प्रो0 फारूक जमाल, डॉ0 वंदना रंजन, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 मणिकांत त्रिपाठी, डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह, डॉ0 रंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story
Share it