विवि ने पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि घोषित की

  • whatsapp
  • Telegram
विवि ने पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि घोषित की



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर संचालित पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन के लिए तिथि विस्तारित की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहितों को देखते हुए अंतिम तिथि घोषित की। 11 दिसम्बर, 2023 तक सम्बद्ध महाविद्यालय यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कर सकते है।

विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि एनईपी के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकाॅम व परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकाॅम पाठ्यक्रम के लिए यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन किए जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। महाविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि उक्त तिथि तक रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें।

उक्त तिथि के बाद समस्त जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालयों की होगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दी गई है।

Next Story
Share it