अविवि में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत टॉक शो एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं विशेष रूप से मिशन वात्सल, मिशन शक्ति तथा विभिन्न हेल्प लाइन नंबर 181,1090,112,1098 पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम से छात्र-छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। वहीं जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने छात्रों को छात्रवृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में शिवाकांत शुक्ला विधि सह परिवेक्षाअधिकारी के द्वारा पोस्को एक्ट, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ0 दिनेश सिंह, डॉ0 सेफाली, डॉ0 शालिनी, महिला शक्ति केन्द्र की डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर निधि श्रीवास्तव, नीतू, वन स्टॉप सेंटर से प्रतिभा पाण्डेय, पूनम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story
Share it