फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार के असीम अवसरः अमित कुमार

  • whatsapp
  • Telegram
फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार के असीम अवसरः अमित कुमार
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता फार्मा सेक्टर उत्तर प्रदेश के जोनल अधिकारी अमित कुमार पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार की असीम संभावनाएं है।




इस दिशा में विद्यार्थियों को प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उच्चतम फार्मा कंपनी में रोजगार प्राप्त करने के लि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की जानकारी रखनी आवश्यक है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो0 शैलेंद्र कुमार, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ0 अनिल कुमार एवं डॉ0 सिंधु सिंह तथा फार्मेसी विभाग के शिक्षक डाॅ0 विमल कुमार, डाॅ0 अजय कुमार, डाॅ0 अंकुर श्रीवस्तव, डाॅ0 विष्णु प्रसाद यादव, विनीत कुमार, कुनाल व दीपा यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Next Story
Share it