फार्मास्यूटिकल उद्योग में नवाचार की जरूरतः आशुतोष शुक्ल

  • whatsapp
  • Telegram
फार्मास्यूटिकल उद्योग में नवाचार की जरूरतः आशुतोष शुक्ल
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी संस्थान में फार्मास्यूटिकल उद्योग एवं नवाचार विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता शोपा रेमिडी फार्मास्यूटिकल, गोरखपुर के फाउंडर आशुतोष शुक्ला रहे। उन्होंने छात्रों से कहा कि फार्मास्यूटिकल उद्योग में नवाचार की जरूरत है। स्टार्टअप से दवा बनाने, रिपैकिंग थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए बिना अधिक पूंजी व्यय के भी खुद का उद्योग लगाया जा सकता है। इससे इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार आसानी से मुहैया कराया जा सकता हैं। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नवाचार के लिए उद्योगों को प्रेरित किया जा रहा है। सभी को इस दिशा में अधिक कार्य करने की जरूरत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो0 शैलेंद्र कुमार ने फार्मास्यूटिकल उद्योग में रोजगार के अवसर से परिचित कराया। कार्यक्रम में कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ0 अनिल कुमार एवं डॉ0 सिंधु सिंह तथा फार्मेसी विभाग डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय शुक्ला, डाॅ0 अंकुर श्रीवस्तव, डाॅ0 विष्णु प्रसाद यादव, विनीत कुमार, कुनाल, अगम, प्रभा मंजरी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Next Story
Share it