स्मार्ट फोन पाकर अवध विवि के विद्यार्थियों के चेहरे खिले

  • whatsapp
  • Telegram
स्मार्ट फोन पाकर अवध विवि के विद्यार्थियों के चेहरे खिले

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आवासीय परिसर के वोकेशनल स्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा, मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति डिजीटल सशक्तीकरण की योजना के तहत वोकेशलन स्नातक पाठ्यक्रम के जनसंचार एवं पत्रकारिता एवं समाजकार्य विभाग के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित कर शुभकामनाएं दी।

नोडल अधिकारी डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं के सत्यापन के उपरांत ही स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। आगे परिसर के अन्य विभागों में भी फोन वितरित किया जायेगा। इस अवसर डाॅ0 पी0के0 द्विवेदी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 अभिषेक कुमार सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 प्रत्याशा मिश्रा, डाॅ0 स्वाति सिंह, डाॅ0 प्रतिभा, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, शाम्भवी शुक्ला, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, सरिता सिंह, रीमा सिंह, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा, जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्रा, प्रवीण मिश्र, डाॅ0 प्रभात सिंह, स्वतंत्र कुमार, पल्लव पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्रांए मौजूद रहे।

Next Story
Share it