सीसीटीवी की निगरानी में एनईपी परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
सीसीटीवी की निगरानी में एनईपी परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा के क्रम में गुरूवार को परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शुरू हुई। इसी के साथ ही आवासीय परिसर की वोकेशल प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई। उक्त स्नातक एवं परास्नातक परीक्षा में एक लाख 70 हजार 480 परीक्षार्थी शामिल रहे।

वहीं 3981 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एनईपी स्नातक सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के क्रम में परास्नातक एवं आवासीय परिसर की वोकेशनल सेमेस्टर परीक्षाएं विभिन्न केन्द्रों पर शुरू हुई। उक्त परीक्षाएं दो फरवरी तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए पांच सचलदल ने विभिन्न केन्द्रों को औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Next Story
Share it