सीसीटीवी की निगरानी में बैक पेपर के साथ बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए की परीक्षाएं शुरू
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर के साथ बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर के साथ बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं...
- Story Tags
- अवध विश्वविद्यालय
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर के साथ बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार को दो पालियों में शुरू हुई। बैक पेपर की परीक्षा सात जनपदों में कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। वहीं बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए की विषम सेमेस्टर की परीक्षा पांच जनपदों के 10 केन्द्रों शुरू हुई।
परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय की दो पालियों में स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर व बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हुई। जिनमें 30950 परीक्षार्थी के सापेक्ष 249 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में सचलदल की सघन तलाशी में दो छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए।
इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। प्रथम पाली में 655 व द्वितीय पाली में 30295 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें क्रमशः 06 व 243 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 1189 छात्र व 29761 छात्राएं रही।