एकेडमिक क्रियाकलापों के लिए अवध विवि का दुबई के साथ समझौता
इस एमओयू से छात्र-छात्राओं को सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगाः कुलपति अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता...
इस एमओयू से छात्र-छात्राओं को सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगाः कुलपति अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता...
- Story Tags
- अवध विश्वविद्यालय
इस एमओयू से छात्र-छात्राओं को सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगाः कुलपति
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं इंडो गल्फ मैनेजमेंट एसोसिएशन, दुबई के मध्य एकेडमिक क्रियाकलापों के लिये अनुबंध किया गया। सोमवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन, यूएई कैम्पस के डिप्टी एकेडमिक डीन प्रो0 मोहन लाल अग्रवाल के बीच अनुबंध-पत्र का आदान-प्रदान किया गया। समझौता पत्र से पहले विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दुबई के साथ एमओयू किया गया है। इससे इन्हें सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। कुलपति ने कहा कि निश्चित ही इस एमओयू से भविष्य में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे। यूएई कैम्पस के डिप्टी एकेडमिक डीन प्रो0 मोहन लाल अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि दोनों संस्थानों के बीच एकेडमिक क्रियाकलापों में तेजी लाई जायेगी। इन्हें रोजगारन्मुख बनाया जायेगा। व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि दो देशों की संस्कृतियों के आदान प्रदान के साथ यहां के छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। इस एमओयू पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 प्रियंका सिंह व डॉ महेन्द्र पाल सिंह मौजूद रहे।