इग्नू के छात्रों को एनईपी के तहत डिग्री मिलेगीः डॉ. आलोक चौबे

  • whatsapp
  • Telegram
इग्नू के छात्रों को एनईपी के तहत डिग्री मिलेगीः डॉ. आलोक चौबे

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में छात्र-छात्राओं एवं एकेडेमिक काउन्सलर्स तथा संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए ज्ञान संवर्धन हेतु “परिचर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता इग्नू के रजिस्ट्रार डॉ. आलोक चैबे ने इग्नू द्वारा जनवरी माह से शुरू हुए नवीन पाठ्यक्रमो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इग्नू के छात्रो को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप केवल चार वर्ष में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एकेडेमिक काउन्सलर्स तथा संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों से फीड बैक भी प्राप्त किया।

कार्यक्रम में अविवि इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि इग्नू के माध्यम से नौकरी कर रहे विद्यार्थी को सबसे अधिक लाभ पंहुचा है। ऐसे छात्रों के लिए आगे भी शिक्षा के मार्ग खुले है। कार्यक्रम का संचालन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. प्रियंका सिंह, जूलियस कुमार, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, योगेश दीक्षित, सूरज सिंह, श्याम कुमार, कीर्तिमान ओझा, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story
Share it